अंबेडकरनगर। 17 जुलाई, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड वासदेवनगर में सोमवार दोपहर में एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। एसडीएम टांडा, सीओ सिटी की मौजूदगी में बसखारी पुलिस ने पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को जिला मुख्यालय भेज दिया है।
बताया जाता है कि किछौछा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 वासदेवनगर ( निषाद बस्ती नीम टोलवा ) में पूर्वाहन् करीब 11 बजे जानकी ( 23 वर्ष ) पत्नी कमलेश का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। उस समय पति कमलेश जो हमेशा नशे में धुत रहता है घर से बाहर भागा हुआ था। शाम चार बजे तक शव लटका रहा। घर में मृतका के दो मासूम बच्चे थे। इसके अलावा कोई न था। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, चौकी इंचार्ज विजय कुमार सोनी व भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर डटे रहे। इस दौरान पुलिस मृतका के घर वालों का आजमगढ़ से आने का इंतेजार कर रही थी। पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह से ही विवाहिता ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। आजमगढ़ से मृतका के परिजनों के आने के बाद लटकती हुई लाश को उतरवाया गया। एसडीएम टांडा, सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र की मौजूदगी में पंचनामा के बाद बसखारी पुलिस ने पीएम कराने के लिए शव को जिला मुख्यालय भिजवाया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतका के घरवालों के तरफ से तहरीर दी जाएगी। उसी आधार मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
मृतक मां की लाश से लिपट कर रोते रहे दो मासूम, पिता रहा फरार
अंबेडकरनगर।
वासदेवनगर में फांसी के फंदे से लटकने पर विवाहिता की मौत के बाद घंटों मृतका के दो मासूम बच्चे क्रमशः शिवा ( साढ़े तीन वर्ष ) और बच्ची शिवांगी ( एक वर्ष ) शव से लिपट कर रोते रहे। इस हृदय विदारक दृश्य को देखने के बाद वहां मौजूद लोग भी काफी भावुक और गमगीन हो गए।
दरअसल में कि किछौछा नगर पंचायत के वार्ड वासदेवनगर निवासी कमलेश निषाद पुत्र स्व. मुन्नू की शादी करीब पांच साल पहले आजमगढ़ जिले के थाना महाराजगंज के देवरा गांव की निवासिनी से हुई थी। मृतक विवाहिता जानकी के घर वालों का कहना है कि पति कमलेश हमेशा नशे में धुत रहता है और उनकी बेटी जानकी को प्रायः मारा-पीटा करता था।