अंबेडकरनगर। 22 दिसंबर, 2021
जिले की बसखारी थाना पुलिस ने किछौछा दरगाह व निजामुद्दीनपुर-किछौछा समेत क्षेत्र के दो जिलाबदर अपराधियों के विरुद्ध डुग्गी-मुनादी कराते हुए उनके घर पर जिलाधिकारी के आदेश का नोटिस चस्पा कर दिया। पुलिस के तरफ से डुग्गी पिटवाने पर सनसनी फैल गई।
किछौछा दरगाह निवासी शातिर बदमाश आफताब पुत्र जैनुद्दीन तथा गोतस्कर आजम पुत्र जियाउद्दीन निवासी निजामुद्दीनपुर-किछौछा को जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने जिला बदर कर दिया था। किछौछा दरगाह निवासी आफताब पुत्र जैनुद्दीन के खिलाफ बसखारी थाने में गम्भीर धाराओं में कई मुकदमें पंजीकृत हैं। जबकि आजम के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत भी कई केस दर्ज पंजीकृत हैं। जिसमें न्यायालय में लगातार पेशी के दौरान मय अधिवक्ता अनुपस्थित रहने के कारण थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय की आख्या पर जिलाधिकारी ने इन दोनों अपराधियों को जिला बदर किया था। जिलाधिकारी के जिलाबदर संबंधी आदेश के क्रम में पुलिस ने घर पर डुग्गी-मुनादी कराते हुए नोटिस चस्पा किया। वहीं इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि दोनों जिलाबदर अपराधियों को नोटिस भी तामील करा दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इन दो शातिर बदमाशों के जिलाबदर होने से किछौछा दरगाह में कम से कम छह माह तक स्थिति सामान्य रहेगी। बताया यह भी जाता है कि अभी कई ऐसे अपराधी हैं जो जिला प्रशासन के रडार पर हैं।