अंबेडकरनगर। 17 जुलाई, 2025
कस्बा बसखारी के मुहल्ला शियाटोला में गुरुवार को अंजुमन हैदरिया बसखारी के बैनर तले जुलूसे “ बीमार-ए-कर्बला ” का आयोजन हुआ। इस दौरान तीन मजलिसें हुईं तथा कई अंजुमनों ने नौहाख्वानी व सीनाजनी की। जुलूस भी निकाला गया। जुलूस का काफिला सज्जादानशीन के आवास समेत विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ आखिर में इमाम बारगाह पहुंचा। विशेष दुआओं के साथ सभी कार्यक्रमों का समापन रात करीब आठ बजे हुआ।
कार्यक्रम जुलूसे “ बीमार-ए-कर्बला ” का संचालन नैयर बहिश्ती ने किया। नौनिहाल नौहाख्वान रेहान जलालपुरी ने नौहाख्वानी में बेहतरीन प्रस्तुति से अपनी छाप छोड़ी। पहली मजलिस को मुख्य वक्ता मौलाना सै. शारिब अब्बास सिझौली ने अपने खिताब में हजरत इमाम हुसैन के काफिले का मदीना छोड़ने से लेकर कर्बला पहुंचने तक का मंजर पेश किया गया तो अजादारों की आंखें नम हो गईं। ठीक इसी तरह दूसरी व तीसरी मजलिस को क्रमशः मौलाना अकबर हुसैन सुल्तानपुरी व मौलाना सलमान अली नजफी ने खिताब किया। अंजुमन जाफरिया ( रजिस्टर्ड ) मुस्तफाबाद, अंजुमन मासूमिया लोरपुर, अंजुमन अजाए हुसैन जलालपुर, अंजुमन अब्बासिया इल्तिफातगंज, अंजुमन हैदरिया बसखारी समेत अन्य अंजुमनों ने मर्सियाख्वानी खास अंदाज में पढ़कर कर्बला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश की। बसखारी के ताजियादार एनाम हुसैन ने बताया कि गुरुवार शाम को पांच बजे हैदरी जामा मस्जिद से बीमार-ए-कर्बला का जुलूस निकाला गया। यह जुलूस सज्जादानशीन के आवास से होते हुए अंत में इमाम बारगाह पहुंचा और खास दुआओं के साथ सभी कार्यक्रमों का समापन हुआ।











































