अंबेडकरनगर। 14 सितंबर, 2024
किछौछा दरगाह में बाबा बैठका तालाब में शनिवार देर शाम को एक नौनिहाल ( उम्र 10 से 12 वर्ष ) का शव उतराता हुआ मिला। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। बसखारी थाने की पुलिस के तरफ से शव को तालाब से बाहर निकल वाया गया। शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई थी।
कमला पंडित मठ के पुजारी दीपक कुमार ने थाना स्थानीय पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद किछौछा दीवान गुफरान खान समेत अन्य पुलिसकर्मी वहां पर पहुंच गए। इन दिनों रूहानी इलाज कराने किछौछा दरगाह आए कई मासूम बच्चे जिनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, ऐसे कुछ बच्चे दरगाह से गायब चल रहे हैं। जिनका दरगाह समेत आसपास के क्षेत्रों में पोस्टर/पंपलेट भी लगा हुआ है। उधर, बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले एक जायरीन परिवार ने छोटा बच्चा लातपा होने की मौखिक सूचना दी थी। लेकिन संबंधित लोग थाने पर नहीं आए। उन्होंने बताया कि पंचनामा के बाद शव का पीएम कराने की प्रक्रिया जारी है।