अंबेडकरनगर। 24 अक्तूबर, 2021
फेसबुक पर बहुसंख्यक समाज की महिलाओं समेत अन्य विवादित और आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के मामले में आरोपी युवक को बसखारी पुलिस ने रविवार को सक्षम न्यायालय में पेश किया। इसके उपरांत उसे जेल भेज दिया गया।
शुक्रवार दोपहर करीब एक बजकर 13 मिनट पर फेसबुक पर विवादित और आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुआ था। अदनान खां पुत्र अहमद हुसैन खां उर्फ जंग बहादुर निवासी बसखारी के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। दर्ज मुकदमें में तीन वर्ष तक की सजा है व अर्थदंड भी है। लिहाजा बसखारी पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शांति भंग की धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। उधर, मो. अरशद पुत्र मो. रिजवान निवासी आजादनगर, अशरफपुर किछौछा की फेसबुक आईडी हैक हो गई है। इस संबंध में मो. अरशद ने रविवार को बसखारी थाने में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। मो. फहद पुत्र अंसार अहमद निवासी आजादनगर, अशरफपुर किछौछा ने भी बसखारी थाने में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है कि उसकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है और इसका दुरुपयोग हो सकता है। बसखारी थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि फेसबुक आईडी हैक होने के मामले में कुछ लोगों के तरफ से प्रार्थना पत्र दिए गए है। जांच की जा रही है।