अंबेडकरनगर। 20 जनवरी, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध अजमेर दरगाह के 811 वें वार्षिक उर्स में शिरकत करने जा रहे देश के विभिन्न प्रांतों-शहरों से किछौछा दरगाह में बड़ी संख्या में जायरीनों के आगमन का क्रम जारी है। बाहर से आने वाली बसों के गुरुवार रात में ही बेतरतीब ढंग से खड़ी होने पर शुक्रवार सुबह से लेकर देर शाम तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। जिसके नतीनतन लोगों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।
जाम का यह आलम था कि बसखारी से लेकर किछौछा चुंगी तिराहा, किछौछा नगर से लेकर सरदारनगर-गोलपुर चौराहे तक यानी करीब चार किमी. तक सैकड़ों की संख्या में अजमेर जाने वाली बसें गुरुवार रात से ही बसखारी-जलालपुर रोड पर सड़क के दोनों छोर पर खड़ी हो गईं। शुक्रवार सुबह से लेकर देर शाम तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। जाम लगने के कारण कई-कई घंटों तक खुद अजमेर जाने वाली बसें, आम राहगीर भी बुरी तरह फंसे रहे। हालांकि बसखारी थाने के चंद पुलिसकर्मी जाम को खोलावाने के प्रयास में मशक्कत करते रहे।