नई दिल्ली। 29 मई, 2021 ( रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के हवाले से )
रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेमडेसिविर का उत्पादन 11 अप्रैल 2021 को हो रही प्रतिदिन 33,000 शीशियों से दस गुना बढ़कर अब 3,50,000 शीशी प्रतिदिन हो गया है।
मंत्री ने आगे बताया कि सरकार ने रेमडेसिविर उत्पादन करने वाले संयंत्रों की संख्या भी एक महीने के भीतर 20 से बढ़ाकर 60 कर दी है। उन्होंने कहा कि अब देश में पर्याप्त रेमडेसिविर है क्योंकि आपूर्ति मांग से कहीं अधिक है।
श्री मंडाविया ने कहा कि सरकार ने राज्यों को रेमडेसिविर का केंद्रीय आवंटन बंद करने का फैसला लिया है। उन्होंने नेशनल फार्मास्युटिकल्स प्राइसिंग एजेंसी और सीडीएससीओ को देश में रेमडेसिविर की उपलब्धता पर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने आपातकालीन आवश्यकता के लिए रणनीतिक भंडार के रूप में बनाए रखने के लिए रेमडेसिविर की 50 लाख शीशियां खरीदने का भी फैसला किया है।