अंबेडकरनगर। 08 दिसंबर, 2021
कल 9 दिसम्बर को सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश चंद्र शर्मा के जिले के एक दिवसीय दौरे पर होंगे। उनके आगमन के मद्देनजर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ जलालपुर में स्थित आयोजन/कार्यक्रम स्थल नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया और मातहतों को जरूरी निर्देश दिया। इसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर का निरीक्षण किया गया। आपात स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विभाग तथा स्वास्थ्य केंद्र की तैयारियों का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने सेफ कक्ष के साथ साथ हाल ही में बने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। ऑक्सीजन प्लांट मौके पर शुरू न होने डीएम काफी नाराज दिखे और उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था शीघ्र चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस अमौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश कुमार, एचईओ डॉ अनिल त्रिपाठी, डॉ विनोद सिंह पर्वत, समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।