अंबेडकरनगर। 28 दिसंबर, 2023
किछौछा नगर पंचायत के चेयरमैन के तरफ से बोर्ड की बैठक के दौरान एक सभासद की निर्ममतापूर्वक पिटाई का वीडीयो गुरुवार दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। पिटाई से नाराज सभासद अपने कुछ सभासद/सभासद प्रतिनिधियों के साथ चेयरमैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए बसखारी थाने में डटा रहा। देर शाम तक प्रदर्शकारियों की भीड़ और चेयरमैन समर्थकों के बीच बवाल जारी रहा। भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ सिटी की कड़ी मशक्कत से मामला किसी तरह शांत हो पाया।
बताया जाता है कि गुरुवार प्रातः 10 बजे से किछौछा नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक शुरू हुई। बोर्ड की बैठक में भाग लेने के लिए सभासदगण आए हुए थे। बोर्ड की बैठक शुरू हुई थी कि वार्ड नंबर एक मुजफ्फरनगर के सभासद विनोद भारती और अध्यक्ष ओंकार गुप्ता के बीच पहले कहासुनी हुई। कहासुनी इस कदर बढ़ी कि सभासद विनोद भारती की लात-घूसों से पिटाई की गई। इस अप्रत्याशित घटना से किछौछा नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक के दौरान अफरातफरी मच गई। मौजूद सभासद बेबस और असहाय नगर आए। चीख-पुकार मचने पर चेयरमैन के हाथों मार खा रहे दलित सभासद विनोद भारती किसी तरह अपनी जान बचा कर भागने में सफल रहे। मारपीट की घटना का वीडीयो सोशल मीडिया पर दिन भर वायरल होता रहा। पीड़ित दलित सभासद विनोद भारती अपने कुछ समर्थकों व सभासद/सभासद प्रतिनिधियों के साथ बसखारी थाने के सामने एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर डटे रहे। घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र बसखारी थाने पहुंचे। पीड़ित सभासद विनोद भारती ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर सीओ सिटी के हाथों तहरीर दी और चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग करने लगा। इस पर सीओ सिटी ने पीड़ित सभासद को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच की जाएगी और जांचोंपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित दलित सभासद विनोद भारती का कहना है कि बोर्ड की बैठक के दौरान विकास कार्यों का सवाल पूछने पर चेयरमैन ने उसे लात-घूसों से मारा पीटा और गला दबाते हुए जमीन पर पटक दिया। चेयरमैन ओंकार गुप्ता का कहना है कि बोर्ड की बैठक जारी रहने के दौरान एक व्यक्ति ने वीडीयो बनाना शुरू कियां। इसका विरोध किया गया लेकिन सभासद विनोद भारती ने उस व्यक्ति का समर्थन किया। जिसके कारण बात बिगड़ गई। चेयरमैन ने मारपीट की घटना से इंकार किया है। उधर, सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र ने “हिन्दुस्तान” को बताया कि बोर्ड की बैठक नगर पंचायत भवन के अंदर चल रही थी। सदन के भीतर मारपीट का वीडीयो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस के पास वीडीयो वायरल होने की जानकारी है। सभासद विनोद भारती के तरफ से तहरीर दी गई है। जांच-पड़ताल की जा रही है। जो भी आवश्यक कार्रवाई सभव होगा, की जाएगी।
दलित सभासद की पिटाई के विरोध में दलित महिलाओं ने दिया धरना
दलित सभासद विनोद भारती की पिटाई की खबर फैलते ही किछौछा नगर पंचायत के कई अलग-अलग वार्डों की करीब एक सैकड़ा दलित महिलाओं ने नगर पंचायत गेट पर डेरा डाला और विरोध प्रदर्शन शुरू किया। अधिकांश दलित महिलाएं सभासद की पिटाई की खबर से काफी नाराज दिखीं। विरोध प्रदर्शन कर रहीं दलित महिलाएं कई घंटों तक किछौछा नगर पंचायत के गेट पर जमीं रहीं। वहां मौजूद कुछ पुलिस कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन इसका कोई खास असर नहीं पड़ा।
पीड़ित सभासद के समर्थन में उतरी प्रदर्शनकारी भीड़ और चेयरमैन समर्थकों के बीच शाम तक होता रहा बवाल
किछौछा नगर पंचायत कार्यालय पर गुरुवार शाम तक प्रदर्शनकारियों की भीड़ और चेयरमैन समर्थकों के बीच चूहे-बिल्ली का खेल चलता रहा। प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने नगर पंचायत के मेन गेट और दूसरे छोर वाले गेट पर अपना शिकंजा कस कर रखा था।
चेयरमैन ओंकार गुप्ता ने एक बार नगर पंचायत कार्यालय से बाहर निकलने का प्रयास किया। लेकिन भारी भीड़ इकट्ठा होने के नाते वे बाहर निकलने में असफल रहे। प्रदर्शनकारी योगी और मोदी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। इस बीच, प्रदर्शनकारियों के भीड़ में से कुछ ईंट-पत्थर फेंका गया जो नगर पंचायत कार्यालय के भवन परिसर से टकराया। इसके बाद करीब सौ की संख्या में चेयरमैन समर्थक नगर पंचायत कार्यालय परिसर से भीड़ की ओर लाठी-डंडे दिखाने लगे। चेयरमैन समर्थक योगी, मोदी जिंदाबाद और ओंकार भैया जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। पुलिस फोर्स कभी नगर पंचायत के मेन गेट तो कभी दूसरे छोर वाले गेट तक पहुंच कर स्थिति को विस्फोठक होने से रोकने का प्रयास करती। अंततः सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र बसखारी एसओ जेपी सिंह के साथ नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचे और चेयरमैन ओंकार गुप्ता को नगर पंचायत कार्यालय से बाहर निकलवाया। खबर लिखे जाने तक बसखारी थाने में चेयरमैन ओंकार गुप्ता व उनके समर्थक डेरा डाले हुए थे और कुछ उच्चाधिकारियों के आने का इंतेजार किया जा रहा था। खास बात यह भी है कि नगर पंचायत में हुए बवाल के मद्देनजर क्षेत्र में तरह-तरफ की अफवाहों का दौर भी जारी रहा।