अंबेडकरनगर। 05 अक्तूबर,2020
हाथरस गैंगरेप कांड के विरोध में रविवार रात में जिले के मध्य स्थित बसखारी कस्बे में जय भीम चेतना समिति की ओर से कैंडिल मार्च निकाला गया। इस मौके पर जय भीम चेतना समिति के पदाधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिले केे एक एलआईयू स्टाफ को सौंपा। ज्ञापन में बलात्कारियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई व पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करने के लिए के लिए मांग की गई।
जय भीम चेतना ट्रस्ट के संरक्षक सैयद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू की अगुवाई में बसखारी में कैंडिल मार्च निकाला गया। कैंडिल मार्च जलालपुर रोड के बौद्ध मठ से अकबरपुर रोड, बसखारी के सरकारी अस्पताल तक निकाला गया। कैंडिल मार्च में शामिल लोग हाथों में तख्तियां व पोस्टर लेकर चल रहे थे। जय भीम चेतना समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीव कुमार ने हाथरस गैगरेप के आरोपियों को फांसी पर लटकाने व पीड़ित परिवार के लोगों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के लिए मांग की। कैंडिल मार्च में आसिफ प्रधानपति डोड़ो ग्राम सभा, गुरु प्रसाद, सभासद प्रतिनिधि, जहीन अब्बास सभासद ,राज खान, फिरोज हैदर, सैयद तसहीर अशरफ, विशाल कुमार, निनकु, राम सागर, राम नयन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।