अंबेडकरनगर। 04 अक्टूबर, 2020
जिले के थाना कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के एक मोहल्ले में 24 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्र का शव पंखे से लटकता हुआ मिला है। जलालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर व पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
अंकुर मिश्र पुत्र अरविंद मिश्र निवासी एदिलपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ जलालपुर नगर के जौकाबाद मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह आजमगढ़ में बीएससी फाइनल ईयर का छात्र भी है । रविवार सुबह में जब वह काफी देर तक कमरे से नहीं निकला। शंका होने पर इलाकाई लोगों ने फोन से जलालपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर पंखे पर लटके हुए लाश को उतरवाया। खास बात यह है कि वह किराए पर कमरा लेकर तैयारी के साथ-साथ नालंदा कोचिंग सेंटर में कोचिंग भी करता था। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही तस्वीर साफ हो पाएगी।