अंबेडकरनगर। 11 जनवरी, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल, जावेद सिद्दीकी अन्ना
बसखारी थाना क्षेत्र के पटना मुबारकपुर गांव का निवासी युवक लगभग आठ दिनों से लापता है। लापता युवक का गांव के ही एक महिला के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि उसी महिला ने युवक को गायब करवा दिया है। युवक की सकुशल बरामदगी और उक्त महिला की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को पीड़ित युवक की मां के साथ दर्जनभर महिलाओं ने बसखारी थाने पर डेरा डाला।
पटना मुबारकपुर निवासी युवक अंबेश पुत्र मोहनलाल का गांव के ही एक महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया यह भी जाता है कि उस महिला का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ में प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दूसरे प्रेमी के साथ उस महिला का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर पहला प्रेमी अंबेश काफी नाराज हो गया और उस प्रेमिका से उसकी फोन पर कहासुनी हुई। 4 जनवरी को अंबेश अपने गांव से दिल्ली के लिए निकला था। अंबेश ने फोन से अपने परिजनों से कहा कि गाड़ी नहीं मिली, मैं वापस आ रहा हूं। इसके बाद अंबेश अपने घर लौट कर वापस नहीं पहुंचा। परिजनों को आशंका है कि एक अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम का चक्कर चलाने वाली महिला ने ही अंबेश को गायब करवा दिया है। अंबेश के परिजनों की तहरीर पर 4 जनवरी को बसखारी थाना पुलिस ने अंबेश की गुमशुदगी का मामला भी दर्ज किया था। बुधवार को लापता युवक अंबेश की मां आशा देवी के साथ दर्जनभर महिलाएं बसखारी थाने पर पहुंच गई और थाने के प्रवेश द्वार पर अंबेश की मां समेत दर्जनभर महिलाओं ने डेरा डाला। अंबेश की मां और ग्रामीण महिलाओं की मांग थी कि अंबेश की सकुशल बरामदगी की जाए और उक्त महिला को गिरफ्तार किया जाए। बसखारी पुलिस उक्त महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसओ अश्विनी कुमार मिश्र ने बताया कि युवक का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिया गया है। युवक की सकुशल बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जांच में जुर्म साबित होने पर किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।