अंबेडकरनगर। 10 जनवरी, 2023
दिल्ली से आजमगढ़ आ रही कैफियात एक्सप्रेस के एसी कोच में आजमगढ़ निवासी रेल यात्री के लेडीज पर्स पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पर्स में 30000 रुपए नगद समेत कई आई कार्ड, कागजात, चेक बुक समेत अन्य सामान भी थे। अकबरपुर जीआरपी ने पीड़ित रेल यात्री की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है
आजमगढ़ जिले के ग्राम आलमपुर पोस्ट सगड़ी क्षेत्र के निवासी राजेश कुमार पुत्र रामधारी अपने परिजनों के साथ दिल्ली से कैफियात एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12226 के कोच नंबर बी 1, सीट नंबर 19, 20, 21, 22 पर अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। राजेश कुमार की पत्नी और बच्चे सो रहे थे। कानपुर के पहले फोन से बात करने के बाद हल्की नींद में राजेश कुमार सो गया। कानपुर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वालों की आवाज से राजेश कुमार की नींद टूटी तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चोरों ने उनकी पत्नी का पर्स ( लेडीज ) गायब कर दिया। अकबरपुर जीआरपी में दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार लेडीज पर्स में 30000 रु. नगद चेक बुक, पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य सामान भी थे। कैफियात एक्सप्रेस में इस अप्रत्याशित घटना को लेकर रेलयात्री राजेश कुमार और उनका परिवार बेहद सकते में है।