अंबेडकरनगर। 01 जनवरी, 2023
किछौछा नगर पंचायत में बोर्ड की बैठक के दौरान एक दलित सभासद की निमर्मतापूर्वक पिटाई के मामले में पीड़ित सभासद की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने आरोपी चेयरमैन के खिलाफ मारपीट करने, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने व एसएसी-एसटी एक्ट समेत कई संज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं। वहीं दूसरी ओर चेयरमैन की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित सभासद समेत दो सभासदों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।
28 दिसंबर को किछौछा नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक के दौरान वार्ड नंबर 3 ( मुजफ्फरनगर ) के दलित सभासद विनोद कुमार की पिटाई से संबंधित वीडीयो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था। वायरल वीडीयो में चेयरमैन ओंकार गुप्ता सभासद विनोद कुमार की निर्ममतापूर्वक लात-घूसों से पिटाई कर रहे थे। चेयरमैन ओंकार गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर पीड़ित सभासद विनोद कुमार ने अपने समर्थकों के साथ बसखारी थाने पर डेरा डाला था और उधर काफी संख्या में क्षेत्र की दलित महिलाओं ने भी सभासद के पक्ष में समर्थन में उतर कर किछौछा नगर पंचायत कार्यालय का देर शाम तक घेराव किया था। मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर इसी तीन जनवरी को जिला मुख्यालय पर पीड़ित सभासद के तरफ से धरना प्रदर्शन के लिए तैयारी चल रही थी। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन में कुछ राजनीतिक पार्टियों के कूदने की तैयारी थी।
पुलिस प्रशासन के ऊपर चेयरमैन ओंकार गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का दबाव पड़ता जा रहा था। संभवतः इसी का परिणाम है कि 28 दिसंबर की मारपीट की घटना के तीन दिन बाद यानी 31 दिसंबर की तारीख में बसखारी पुलिस ने अध्यक्ष ओंकार गुप्ता के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। उधर, अध्यक्ष ओंकार गुप्ता ने भी दलित सभासद विनोद कुमार और वार्ड नंबर 12 के सभासद मो. शरीफ समेत दो सभासदों के खिलाफ मारपीट करने, लोकसेवक के खिलाफ आपराधिक बल प्रयोग करने, मानहानी, गाली-गलौज, एससी-एसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि उभय पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। खास बात यह है कि पुलिस के तरफ से चेयरमैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से जिला मुख्यालय पर चेयरमैन के खिलाफ धरना प्रदर्शन टलने या ठंडे बस्ते में जानें की अटकलें को बल मिल रहा है। लेकिन अध्यक्ष ओंकार गुप्ता के तरफ से एक अन्य सभासद मो. शरीफ के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने का प्रकरण इलाकाई लोगों के गले नहीं उतर रहा है। सभासद मो. शरीफ का कहना है कि उन्हें फर्जी तरह से फंसाया गया है। चेयरमैन ओंकार गुप्ता जानबूझकर इस मामले को हिन्दू-मुस्लिम का रंग देकर राजनीतिक लाभ लेने के लिए अपनी चालें चल रहे हैं।
ं