अंबेडकरनगर। 18 अप्रैल, 2023
एनडी इंटरनेशनल चिल्ड्रन स्कूल जुनेदपुर इंदईपुर के वार्षिक उत्सव के दिन विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन नवदुर्गा ग्रुप ऑफ कॉलेज के संस्थापक व संरक्षक डॉ. डीपी सिंह ने किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाशाली व मेधावी बच्चों ने प्रतिभाग किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न प्रकार के उपकरणों को अपने हाथ से बनाया था। जिसमें पवन से चलने वाला चार्जर, फ्रेश वाटर प्लांट, कूलर वाटर के साथ जेसीबी का मॉडल एवं प्रदूषण रहित मकान को बच्चों ने प्रस्तुत किया। विज्ञान प्रदर्शनी में सभी छात्रों को परखने व बुद्धिमत्ता बढ़ाने के लिए समस्त अध्यापकों का सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर नवदुर्गा कॉलेज की संचालक डॉ विनीता सिंह, कॉलेज के प्राचार्य डीके विश्वकर्मा, उप प्राचार्य विशाल शर्मा समेत अन्य उपस्थित रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि डॉ डीपी सिंह एवं संचालक डॉ विनीता सिंह ने बारी-बारी से उपहार देकर पुरस्कृत किया। विज्ञान प्रदर्शनी में संजू, संगीता, सोनम, छाया, मेवाती, निवेदिता समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।