अंबेडकरनगर। 25 सितंबर, 2025
जिले के एसबी नेशनल इंटर कालेज बसखारी में उर्दू साहित्य हिंदी अदब सोसाइटी की पहल पर 29 नवंबर को “ एक शाम राष्ट्रीय एकता एवं आपसी सौहार्द के नाम ” ऑल इंडिया कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन होगा। कार्यक्रम को कामयाब व यादगार बनाने के उद्देश्य से बुधवार शाम को उक्त कालेज में एक तैयारी बैठक हुई।
बैठक के दौरान ही आयोजन समिति उर्दू साहित्य हिंदी अदब सोसाइटी की टीम ने ऑल इंडिया कवि सम्मेलन व मुशायरा स्थल का निरीक्षण किया और यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के आयोजन से पहले निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी जरूरी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाए। इस दौरान आयोजन समिति ने समाजसेवा से जुड़े जनपद के चुनिंदा हस्तियों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया। बसखारी कस्बे में हुई तैयारी बैठक में उर्दू साहित्य हिंदी अदब सोसाइटी के सै. फैजान अहमद चांद, डा. एपी चतुर्वेदी, डा. शोएब अख्तर, सुनील वर्मा, मेराज अहमद, अजय पांडेय, दस्तगीर अहमद, फैजान खान, दबीर शाह, जोहेब खान, सै. माज अशरफ, सै. फहद अशरफ, अशरफ अंसारी समेत अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।










































