अंबेडकरनगर। 20 फरवरी, 2024
भारतीय जनता पार्टी मंडल दक्षिणी की एक द्विसीय कार्यशाला बसखारी में डिवहारे बाबा परिसर में संपन्न हुआ। जिसमें बसखारी मंडल के 33 ग्राम पंचायतों में स्थित 13 शक्ति केंद्रों के प्रभारी, संयोजक, कार्यकर्ता व लाभार्थी समेत अन्य लोगों ने सहभागिता की।
एक दिवसीय कार्यशाला में आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय योजना, शौभाग्य योजना, उज्जवला गैस योजना, किसान सम्मान निधि, विधवा, विकलांग, वृद्धा पेंशन योजना समेत विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना स्वयं सहायता समूह पर विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया गया। इस दौरान यह तय किया गया कि प्रत्येक बूथ से 20 से 40 लाभार्थियों की सूची सत्यापित कर वीडियो, फोटो, सरल ऐप, नमो ऐप एवं मंडल व्हाट्स ऐप ग्रुप पर अवश्य डाउनलोड करके भेजा जाए। कार्यशाला में भाजपा जिला प्रतिनिधि रुद्र प्रसाद उपाध्याय, पूर्व आईटी सेल प्रभारी वीरेंद्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष लालजी यादव, मंडल संयोजक सजनलाल गौड़, सहसंयोजक रविप्रकाश कन्नौजिया, जी, बेटी बचाओ की जिला संयोजिका मीरा पांडेय, अयोध्या धाम के मंडल संयोजक गगन मौर्य, पवन उपाध्याय, विकास गुप्ता, बृजेश पाण्डेय, सुभाष गुप्ता समेत अन्य शामिल रहे।