अंबेडकरनगर। 10 दिसंबर, 2022 अधिवक्ता व पत्रकार जावेद सिद्दीकी
जिले के टांडा नगर पालिका क्षेत्र में सभासद बनने के लिए लोगों में जुनून सवार है। वार्ड का आरक्षण महिला हुआ तो मुबारकपुर कस्बे के एक युवक अब्दुल गफूर ने 24 घंटे के अंदर अपनी शादी ही रचा ली। मुबारकपुर कस्बा निवासी युवक अब्दुल गफूर मुबारकपुर वार्ड नंबर 12 से सभासद का चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन आरक्षण में यह सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए हो गई। बेचारे अब्दुल गफ्फूर के लिए संकट यह बढ़ा कि इनका विवाह भी नहीं हुआ था, बस आनन-फानन में ही अब्दुल गफूर ने अपनी शादी ही रचा ली। नगर के काजीपुरा कश्मीरीया मोहल्ले में 5 लोगों के साथ जाकर सादे समारोह में निकाह पढ़ा लिया। गफूर की नवविवाहिता पत्नी अब अपने ससुराल के वार्ड से सभासदी का चुनाव लड़ेगी। अब्दुल गफूर का कहना है कि उसकी पत्नी खुशनुमा शाहिन को वार्ड नंबर 12 से सभासद का चुनाव लड़ा कर अपनी मंशा पूरी कर लेंगे।











































