अंबेडकरनगर। 09 दिसंबर, 2022
किछौछा दरगाह में सज्जादानशीन के मना करने के बावजूद दुकान लगवाने के एवज में बसखारी थाने के दो सिपाहियों की ओर से रिश्वत लेना महंगा पड़ा है। रिश्वत लेने संबंधी महिला का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने इसे काफी गंभीरता से संज्ञान लिया है। एसपी ने दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने औपचारिक तौर पर लाइन हाजिर के आदेश का अनुपालन कराने के लिए एएसपी, सीओ सिटी, प्रभारी निरीक्षक बसखारी समेत अन्य से कहा है।
बसखारी थाने के मुख्य आरक्षी करूणा शंकर और आरक्षी संदोष यादव जो किछौछा हल्का में अर्से से तैनात रहे। किछौछा दरगाह में दुकान लगा रही एक महिला के पति को इन दोनों सिपाहियों ने पहले उठाया। बाइक में बिठा कर थाने ले आए। वायरल वीडियो के अनुसार इन दोनों सिपाहियों ने महिला के पति को छोड़ने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। 10 के बदले 5 हजार की डील होने पर उसके पति को थाने से छोड़ दिया गया। रिश्वत लेने से जुड़ा वीडियो वायरल होने पर पुलिस की किरकिरी हो रही थी। लेकिन एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने इसे संज्ञान लेते हुए तत्कार प्रभाव से आरोपी दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। प्रतिनिधि ने बसखारी थाना प्रभारी अश्विनी कुमार मिश्र से शुक्रवार दोपहर 3 बजकर 13 मिनट पर सीयूजी नंबर पर यह पूछा कि क्या आरोपी सिपाहियों के लाइन हाजिर करने के एसपी के आदेश का अनुपालन करवा दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने पूरी बात सुन कर फोन काट दिया।
खास बात यह है कि लाइन हाजिर हुए ये दोनों सिपाहियों का विवादों से काफी पुराना संबंध रहा है। इलाकाई जनता का यह भी कहना है कि वर्दी में रहने के बावजूद अक्सर लाइन हाजिर हुआ सिपाही संतोष यादव अपनी बाइक पर एक स्थानीय लड़की को बिठा कर घूमा करता था। कम से कम वर्दी की गरिमा व मान सम्मान को बचाये रखना चाहिए था। पर ऐसा नही हुआ। जो काफी चिंता का विषय है। बहरहाल पुलिस अधीक्षक के द्वारा इन दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर किए जाने पर इलाकाई लोगों ने उनके फैसले का स्वागत किया है।