अंबेडकरनगर। 27 सितंबर, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
जिले की बसखारी थाना पुलिस ने जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल किछौछा निवासी शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने इस अपराधी के कब्जे से एक अदद तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस टीम ने पशु तस्कर के इस गिरोह से पांच प्रतिबंधित पशुओं को भी सकुशल बरामद किया है।
बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, एसआई विनय सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद मिश्रा, कांस्टेबल क्रमशः श्याम गुप्ता, रणधीर सिंह, अभिषेक सिंह, कृष्णकांत ठाकुर रविकांत दूबे समेत मय हमराही बीती रात संदिग्ध व्यक्ति, वाहन तलाश, वांछित वारंटी अपराधी के अभियान/चेकिंग में मामूर थे। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बीबीपुर प्राथमिक विद्यालय के आगे नहर के पास दो-तीन व्यक्ति करीब पांच गोवश पशुओं को लेकर उसे काटने के लिए गोलपुर की तरफ जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने बीबीपुर नहर के पास घेराबंदी करके उनको रोकने का प्रयास किया। जिस पर गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस के मुताबिक आत्मरक्षा में गोली चलाने पर जनपद के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात पशु तस्कर वलीउल्लाह उर्फ अजमेरी पुत्र कलामतुल्लाह निवासी निषाद नगर, किछौछा थाना बसखारी को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। इस शातिर अपराधी के बाए पैर में पुलिस की गोली लगी है। बसखारी थाना प्रभारी ने बताया कि अजमेरी के ऊपर बसखारी थाने में गोवध निवारण अधिनियम के दो, गैंगस्टर अधिनियम के एक और आलापुर थाने में गोवध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम तथा आलापुर थाने में ही गैंगस्टर एक्ट अधिनियम के तहत पहले से ही मुकदमा दर्ज है। बीती रात करीब 12.30 बजे पुलिस टीम पर हमला करने के कारण अजमेरी के खिलाफ पुलिस ने हत्या करने का प्रयास और आर्म्स एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया है। इस प्रकार अजमेरी के खिलाफ कुल छह मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।