अंबेडकरनगर। 08 अगस्त, 2024
जिले के किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व तक आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के चार सेंटर काम कर रहे थे। मौजूदा समय पर सिर्फ एक आधार सेंटर ही सही से काम कर रहा है। आधार कार्ड बनवाने से लेकर अपडेट कराने में आमजनों को भारी जद्दोजेहद और दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
किछौछा डाकघर, बसखारी डाकघर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा बसखारी और दूरभाष केंद्र ( बीएसएनएल कार्यालय ) बसखारी में आधार कार्ड बनाए जा रहे थे और अपडेट का कार्य भी किय जाता था। चार माह पूर्व से ही तकनीकी कारणों से किछौछा डाकघर का आधार सेंटर बंद हो गया है। एक माह पूर्व बीएसएनएल बसखारी कार्यालय का भी आधार सेंटर बंद हो गया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा बसखारी कार्यालय का भी आधार सेंटर भी कभी खुला रहता है तो कभी बंद है। इस समय सिर्फ बसखारी डाकघर का आधार सेंटर ही काम कर रहा है। क्षेत्र के कई आधार कार्ड सेंटरों के बंद होने से नया आधार कार्ड बनाने वाले तथा अपडेट कराने वाले लोग किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र से आगे कई किमी की दूरी तय करते हुए इधर-उधर भटक रहे हैं। मात्र एक सेंटर ही काम करने से आधार कार्ड बनवाने वालो की भारी भीड़ बसखारी डाकघर पर लगी रहती है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रायः पुलिस को भी बुलानी पड़ती है।