अंबेडकरनगर। 30 नवंबर, 2024
जिले के किछौछा नगर पंचायत की निकट ग्राम पंचायत जीवत के नर्सरी बाजार में शनिवार को बरौना निवासी समाजसेवी अनीस खान के संयोजन में समारोहपूर्वक आर्थिक तंगी के शिकार व गरीब लोगों में कंबल का वितरण किया गया। चौधरी हनुमान प्रसाद कृषक महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अवधेश कुमार चौधरी के संचालन में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक आलापुर त्रिभुवन दत्त व विशिष्ट अतिथि के रूप में आईटी सेल के प्रभारी वीरेंद्र वर्मा ने सहभागिता की।
मुख्य अतिथि विधायक आलापुर त्रिभुवन दत्त ने बरौना निवासी समाजसेवी अनीस खान की पीठ थपथपाते हुए कहा कि निर्धन व गरीब लोगों में कंबल का वितरण वास्तव में काफी सराहनीय पहल है। विशिष्ट अतिथि आईटी सेल प्रभारी वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि गरीबों व मजलूमों की सेवा ही सच्ची समाज सेवा है। इस मौके पर जिले के बसखारी ब्लाक, रामनगर ब्लाक, जलालपुर ब्लाक व भियांव ब्लाक समेत चार ब्लाकों के 26 ग्राम पंचायतों के 300 से अधिक गरीब लोगों में कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण में घनश्याम राजभर, मास्टर सगीर अहमद, आरती गौतम, लक्ष्मण भारती, पवन गुप्ता, रमाशंकर शर्मा, मो. रिजवान सिद्दीकी, वलीगुररहमान समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।