अंबेडकरनगर। 23 मई, 2024
टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के जिलाध्यक्ष मौलाना सै. वली अशरफ उर्फ अच्छू मियां ने मौलानाओं, ओलमाओं और मस्जिदों के पेश इमाम से अपील करते हुए कहा कि शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में जिले में रेकार्ड मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें और उनका उत्साहवर्धन करें।
जिलाध्यक्ष मौलाना सै. वली अशरफ ने कहा कि जिले में शनिवार देश के लोकतंत्र का पर्व वाला दिन है। यूपी के अन्य जिलों के मुकाबले अंबेडकरनगर में मत का प्रतिशत अधिक हो, जिले के मतदाता ज्यादा वोटिंग करके एक नई इबारत लिखें। इसके लिए मौलानाओं, पेश इमामों से लेकर धर्मगुरुओं को पहल करनी होगी। उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में आम मतदाताओं से घर से निकल कर एक निश्चित समय सीमा के भीतर मतदान केंद्रों के पोलिंग बूथों पर पहुंचने के लिए अपील करनी होगी।