किछौछा दरगाह
अंबेडकरनगर। 21 जनवरी, 2023
14 जनवरी से 24 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छ विरासत अभियान के तहत शनिवार को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के पर्यटक स्थल अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में मैराथन रन फॉर जी 20 का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत मिशन ( नगरीय ) के जिला समन्वयक सत्य प्रकाश मिश्र व अधिशासी अधिकारी मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर मैराथन दौड़ को रवाना किया।
मैराथन दौड़ विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरा और अंत में किछौछा नगर पंचायत कार्यालय के पास समापन हुआ। मैराथन दौड का प्रमुख उद्देश्य आम जनमानस में अपने विरासत स्थल के प्रति सम्मान की भावना जगाने तथा साथ ही साथ लोगों में स्वच्छता के प्रति विशेष जागरुकता के प्रभावी एवं व्यापक संचार करना है। मैराथन रन फॉर जी 20 में मुख्य रूप से जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सत्य प्रकाश मिश्र, नगर पंचायत के ईओ मनोज सिंह, वरिष्ठ लिपिक अभिषेक यादव, सफ़ाई नायक परमेश्वर पांडेय, राकेश प्रजापति, आसिफ़ इरशाद, नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी, सफाई मित्र , स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की।