अंबेडकरनगर। 15 अप्रैल, 2024
बसखारी थाना पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट के इन तीनों आरोपियों का आतंक क्षेत्र में सिर चढ़ कर बोल रहा था।
अमित चंद यादव पुत्र श्री राम यादव पुत्र निवासी मछली गांव थाना सम्मनपुर का एक संगठित गिरोह हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों में तेज बहादुर यादव पुत्र शिव करन यादव निवासी सरैया थाना कुडेभर जिला सुल्तानपुर व पुष्पा पत्नी संतराम निवासी राम डीह सराय थाना बसखारी है। ये सभी लोग एक गैंग बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों व आपराधिक कारनामों में लिप्त रहते हैं। गैंग चार्ट अनुमोदन के लिए अपर पुलिस अधीक्षक की ओर से जिलाधिकारी के पास भेजा गया था। जिलाधिकारी की अनुमति के बाद अपर पुलिस अधीक्षक आदेश से बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने गैंग लीडर अमित चंद यादव व सदस्य तेज बहादुर यादव व पुस्षा के खिलाफ उप्र गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम की धारा 3/1 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। बसखारी थाना प्रभारी ने बताया कि गैंगस्टर के इन आरोपियों के खिलाफ लगाम कसने के लिए अन्य विधिक कार्रवाई भी की जा रही है।