अंबेडकरनगर। 18 जनवरी, 2022
वक्फ दरगाह हजरत पहलवान शहीद ( वक्फ संख्या-2744 ) फैजाबाद के मुतवल्ली की ओर से किए जाने वाले प्रबंध में अनाधिकृत रूप से हस्तक्षेप को रोकने के लिए उप्र सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने जिला प्रशासन को औपचारिक तौर पर एक पत्र भेजा है।
मुतवल्ली के तौर पर सै. मो. गौस अशरफ ने वक्फ बोर्ड के पास एक शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा था। गौस अशरफ के तरफ से भेजे गए शिकायती प्रार्थना पत्र में अवगत कराया गया है कि मौके पर कुछ अवांछनीय तत्व स्थानीय पुलिस के संलिप्तता के साथ मुतवल्ली के सुचारू प्रबंधन में अनाधिकृत रूप से हस्तक्षेप कर रहे हैं। जिसके क्रम में वक्फ बोर्ड के निर्देश पर बोर्ड के सहायक सचिव ताजदार आलम ने जिलाधिकारी अंबेडकरनगर/अपर सर्वे आयुक्त, पुलिस अधीक्षक व अन्य को पत्र भेजा है। बोर्ड के तरफ से भेजे गए पत्र में जिला प्रशासन से यह अपेक्षा की गई है कि उचित कार्यवाही करा कर वक्फ के प्रबंध में किए जाने वाले अनाधिकृत हस्तक्षेप को तुरंत रुकवाया जाए ताकि वक्फ के सुचारू प्रबंध में कोई बाधा उत्पन्न न हो व वक्फ की सुरक्षा संभव हो सके।