अंबेडकरनगर। 16 अगस्त, 2024
जिले के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मगुराडीला के पुरवा भगवानपुर में बुधवार की रात पिकअप सवार चोरों ने डेढ़ लाख रुपए कीमत की दो भैंस चोरी कर फरार हो गए।
गांव निवासी सभाजीत वर्मा की दो भैंस दरवाजे पर बधीं थी। बीती रात पिकअप सवार चोरों ने दोनों भैंस को चुपके से खोल लिया और गांव के बाहर खड़ी पिकअप पर लाद कर नौ दो ग्यारह हो गए। कमरे में सो रहे सभाजीत को खटपट की आवाज सुनाई पड़ी तो चारपाई से उठ कर देखा तो दरवाजे पर बंधी दोनों भैंस गायब है। इसके बाद परिजनों को जगाया और आसपास के इलाकों में दोनों भैंस को तलाशने का काम शुरू किया।
तो गांव के बाहर पिकअप खड़ी होने के निशान मिले। इसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस को चुनौती देते हुए पिकअप सवार बदमाशों ने दरवाजे पर बंधी करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत की दो भैंस को खोल कर पिकअप पर लादकर फरार हो गए। भैंस चोरी की घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़ा कर दिया है। लोगों की जुबान पर यह चर्चा है कि यदि पुलिस ने सही तरीके से रात्रि गश्त को अंजाम दिया होता तो शासद यह घटना नहीं हुई होती। इस मामले में कोतवाल संतोष कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है। जांच-पड़ताल की जा रही है ।