अंबेडकरनगर। 16 अगस्त, 2024
प्राथमिक विद्यालय अमोल बुजुर्ग तृतीय शिक्षा क्षेत्र रामनगर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक ममता कानू और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान दयाशंकर भारतीय के द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया।
बच्चों के द्वारा बहुत ही उत्साहपूर्वक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के उपरांत सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ। इसके बाद बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों के द्वारा लोगों का मनोरंजन किया गया। जिसमें उपस्थित अभिभावकों द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक गंगाधर निषाद एवं राजकुमारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सीता एवं विद्यालय प्रबंध समिति के समस्त सदस्यगण एवं प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद शोएब पप्पू भैया एवं समस्त आंगनवाड़ी की सहायिका एवं कार्यकत्री आशा देवी, अनीता यादव एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक द्वारा सरकार के माध्यम से विद्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह एवम् खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री शैलजा मिश्रा के निर्देशानुसार सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में दी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।