अंबेडकरनगर। 25 अक्तूबर, 2023
शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कराने हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र बसखारी में टेबलेट वितरण समारोहपूर्वक किया गया। 11 विद्यालयों को टेबलेट वितरण के साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बसखारी ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह उर्फ नरेंद्र मोहन और विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी केके सिंह ने सहभागिता की।
बसखारी ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह उर्फ नरेंद्र मोहन ने कहा कि स्कूलों को टेबलेट उपलब्ध कराने से शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार होगा। यह पहल छात्र-छात्राओं और अध्यापकों के लिए काफी लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष जनवरी तक ऐसे विद्यालयों में वाटर कूलर लगा दिए जाएंगे। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख श्री सिंह का माला पहना कर अध्यापकों ने स्वागत किया। एबीएसए केके सिंह ने कहा कि 100 नंबर पर बसखारी ब्लॉक चयनित हुआ है। बच्चों का आंकलन किया गया और आंकलन के आधार पर जो टॉप स्कूल आए हैं, उन्हें ही टेबलेट और प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है। कोडरा, कोतुपुर, नसीराबाद, अशरफपुर किछौछा, चक कठोकर, पूरैनिया, सुलेमपुर, दशरैचा, जमऊपुर, हुसैनपुर गिरन्ट, अकबेलपुर प्राथमिक विद्यालय को टैबलेट दिया गया। इस दौरान भुवनेश मणि त्रिपाठी, रणविजय सिंह यादव, मोहम्मद हाशिम, मोनिका चौरसिया, विद्यावती, अनिल कुमार, महेंद्र प्रताप, अशोक कुमार गुप्ता, सलाउद्दीन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।