अंबेडकरनगर। 13 मई, 2024
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वाधान में भव्य चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर अंबेडकरनगर लोकसभा के भाजपा सांसद प्रत्याशी रितेश पांडेय का गर्मजोशी से स्वागत भी किया गया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मौलाना इरफान किछौछवी की जेरे सरपरस्ती में और साहित्य मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष/महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा अंबेडकरनगर कुमैल अहमद की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जावेद मलिक ने किया।
खास बात यह है कि इस अवसर पर साहित्य मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हकीम इरफान के संयोजकत्व में अंबेडकरनगर लोकसभा के भाजपा सांसद प्रत्याशी रितेश पांडेय का फूल-मालाओं से लाद कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भाजपा सांसद प्रत्याशी रितेश पांडेय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपसभी लोग लोकसभा चुनाव में कमल के पक्ष में मतदान करिए, आप सभी लोगों का मान व सम्मान रखा जाएगा और आप सभी लोगों की हितों की रक्षा की जाएगी। इस मौके पर दो सौ की संख्या में मुस्लिम समाज की महिलाओं व पुरुषों ने सहभागिता की।
भाजपा सांसद प्रत्याशी रितेश पांडेय के स्वागत समारोह में बसखारी ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेत्री रफत एजाज, किछौछा चेयरमैन ओंकार गुप्ता, हारिश खान, सुल्तान बाबा, मो. खुर्शेद, पप्पू खान, मो. आमिर, पूर्व प्रधान राजेश मिश्र, ज्योति सिंह, मो. तौकीर, मो. एहसान, डा. माजिद दरगाह, एमआरएम की संयोजक रूही खान, रमेश सिंह समेत अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।