अंबेडकरनगर। 18 अगस्त, 2022
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 636 वें सालाना उर्स के मद्देनजर पेय जल, बिजली, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई समेत सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के क्रम में किछौछा नगर पंचायत कार्यालय में उप जिलाधिकारी दीपक वर्मा की अध्यक्षता में मेला तैयारी बैठक हुई। मेला तैयारी बैठक में कई सभासद व कुछ संभ्रांत लोगों ने सहभागिता की।
एसओ बसखारी अश्विनी कुमार मिश्र, ईओ किछौछा मनोज कुमार सिंह, चेयरमैन शबाना खातून, चेयरमैन प्रतिनिधि गौस अशरफ के साथ एसडीएम टांडा श्री वर्मा ने संपूर्ण मेला क्षेत्र को सुरक्षा के दृष्टिगत जोन व सेक्टर में बांटने के साथ ही सुचारू रूप से आवागमन के लिए खाका तैयार किया। उन्होंने किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में बाहर से आने वाले जायरीनों की बसों को कार पार्किंग स्थल पर टिकाने के निर्देश दिया। सप्ताह भर तक चलने वाले उर्स मेला के दौरान किछौछा दरगाह क्षेत्र में बिना कटौती के 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की सुविधा के लिए भी चर्चा की गई। जाएरीनों को शुद्ध पेयजल के लिए पर्याप्त संख्या में हैंड पंप लगाने, जगह-जगह मोबाइल शौचालय स्थापित करने, जर्जर तारों को दुरुस्त करने, क्रेन व्यवस्था, अग्निशमन दस्ता समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए व्यापक मंथन किया गया। इस मौके पर बसखारी से लेकर किछौछा दरगाह तक 3 किलोमीटर सड़क का पुनर्निर्माण या मरम्मत जल्द कराने पर भी जोर दिया गया। बैठक में सभासद फरहान खान सभासद जहीन अब्बास, सभासद जफरुल्लाह खान उर्फ लड्डू खादिम, वरिष्ठ लिपिक अभिषेक यादव, पत्रकार नौशाद खां, पत्रकार सत्येंद्र यादव, पत्रकार अकरम वसीम सोनू, पत्रकार राहुल शर्मा समेत अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।