अंबेडकरनगर। 17 मार्च, 2024
लोकसभा चुनाव के आचार संहिता, रंगों का त्यौहार होली, रमजान माह समापन के दौरान त्यौहार ईद के मद्देनजर बसखारी थाने में नए प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई।
पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने कहा कि होली के दिन दोपहर दो बजे के बाद हुड़दंग होली की अनुमति नहीं होगी। लोग सामान्य तरीके से गले मिल कर होली खेलते रहेंगे। उन्होंने उभय संप्रदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने में वे सहयोग प्रदान करें। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर नए थाना प्रभारी ने लोगों को यकीन दिलाया कि बसखारी मुख्य चौक ( पश्चिमी चौराहा ) पर जाम लगने नहीं दिया जाएगा। परिवहन निगम की बसें, प्राइवेट बसें और डग्गामार वाहन सीएचसी बसखारी के पास निर्धारित स्थल पर ही रुकेंगे। इस दौरान करीब 60 की संख्या में थाना प्रभारी ने इलाकाई लोगों में मित्र पुलिस के कार्ड बांटे। बैठक में प्रबंधक फैजान अहमद चांद, सै. खलीक अशरफ, रामकुमार गुप्ता, दिनेश गिरी, भाजपा नेता सर्वेश सिंह, बसपा नेता सुरजीत भारती, प्रबंधक सर्वजीत जायसवाल, सभासद प्रतिनिधि मो. कैफ व दस्तगीर अहमद, राहुल गौड़, प्रधान आदित्य तिवारी, प्रधान विजय, अयोध्या प्रसाद गुप्ता, एडवोकेट रामसागर यादव, सभासद लालमन रावत, लालजी पासवान, प्रधान मुन्ना, सभासद मोनू निषाद, एडवोकेट लालजी गौड़, हरिशंकर गुप्ता, अरविंद यादव मोतिगरपुर समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।