अंबेडकरनगर। 29 जून, 2025
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल के हरकत में आने के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में ऐतिहासिक मलंग गेट से लेकर सलामी गेट तक जुलूस वाले मुख्य मार्ग पर टूटी व खुली हुई नालियों का नगर पंचायत प्रशासन के तरफ से कायाकल्प कराया गया।
खास बात यह है कि उक्त मार्ग से दरगाह के मोहर्रम का जुलूस रवाना होता है। जुलूस में देश भर के जायरीन/यात्री भारी संख्या में शामिल होते हैं। स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन पर यह दबाव था कि तीन मोहर्रम ( रविवार ) से लेकर 10 मोहर्रम ( 6 जुलाई ) तक के रात्रि जुलूस शुरू होने से पहले टूटी हुई नालियों की मरम्मत हो जाए और खुली हुई नालियों को ढक दी जाए। डीएम की हिदयत के बाद किछौछा नगर पंचायत के ईओ संजय जैसवार ने तीन मोहर्रम की रात्रि जुलूस शुरू होने से पहले यह कार्य पूर्ण करा लिया। ईओ ने बताया कि दरगाह से जुड़े जिम्मेदारान यदि समय से अपने सुझावों व आने वाली समस्याओं से अवगत कराएंगे। तो नगर पंचायत प्रशासन पूरी ईमानदारी से उस पर अमल करेगा। मुख्य मार्ग पर टूटी हुई नालियों की मरम्मत होने व ढकने का कार्य पूर्ण होने पर सै. खलीक अशरफ, शेखू मियां, सुल्तान अशरफ, मोहम्मद अशरफ, शोएब अशरफ, सपा नेता फिरोज अहमद सिद्दीकी, सईद मुजाविर, दबीर शाह समेत दरगाह से जुड़े अन्य लोगों ने जिलाधिकारी अनुपम शक्ल की पहल का स्वागत किया है।
