अंबेडकरनगर। 28,मई, 2021
जिले के बसखारी ब्लाक के ग्राम पंचायत अरुसा आजमपुर में ग्राम पंचायत के गठन के बाद गुरुवार को पहली बैठक हुई। महिला ग्राम प्रधान चंद्रावती देवी की अध्यक्षता में व सेक्रेटरी सुनील रंजन के संचालन में बैठक हुई। ग्राम पंचायत की पहली बैठक में साफ-सफाई, कोरोना महामारी की रोकथाम, खड़ंजा व पक्की नाली का नवनिर्माण समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। ग्राम पंचायत की पहली बैठक में ग्राम पंचायत सदस्यगण क्रमशः राजेंद्र प्रसाद, इंदुमती, माया, देवेंद्र कुमार, पन्नालाल, वेद प्रकाश, जगजीवन, किरन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
मोतिगरपुर में ग्राम पंचायत के गठन के बाद पहली बैठक हुई। ग्राम पंचायत की बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा. निर्माण, जल प्रबंधन समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी प्रियंका चतुर्वेदी, ग्राम पंचायत प्रधान धर्मेंद्र कुमार, सदस्यगण संजीला, रेनू, राज कपूर, लालमन, राम आशीष, रामअचचल यादव ,रामप्रकाश, फुरकान, विवेक आदि सदस्यगण मौजूद रहे। ग्राम पंचायत रामपुर बेनीपुर में ग्राम प्रधान गंगेश कुमार की अध्यक्षता व सेक्रेटरी सुनील रंजन के संचालन में बैठक हुई। बैठक के दौरान आधा दर्जन समितियों का गठन हुआ। कोरोना महामारी से बचाव संबंधी उपाय व ग्राम पंचायत के विकास पर चर्चा की गई। बैठक में हेड मास्टर दिनेश नरायण सिंह, ग्राम पंचायत सदस्यगण नबी आलम, अर्जुन, नीलम, तिलकराज, राकेश, ग्राम रोजगार सेवक संजय कुमार, सफाई कर्मी शोभावती देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। ग्राम पंचायत लखनपुर में बीडीओ सविता सिंह की मौजूदगी में पहली बैठक हुई। बैठक में साफ-सफाई, गांव निगरानी समिति, जल निकासी, ग्राम पंचायत के विकास समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई । बैठक में ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार, सेक्रेटरी सुनील रंजन, ग्राम पंचायत सदस्यगण रूपेश सिंह, करिश्मा भारती, अशोक कुमार, बिंदू, राबिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे। ठीक इसी तरह बसखारी ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायतों के गठन के बाद पहली बैठक हुई। जबकि 26 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों की दो तिहाई उपस्थिति संबंधी कागजी कोरम पूरा न होने पर ग्राम पंचायतों की पहली बैठक न हो सकी।