अंबेडकरनगर। 25 जुलाई, 2021
सूबे के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी का दौरा किया। श्री पाठक ने कोरोना टीकाकरण का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम को अंजाम भी दिया। वे दोपहर एक बजे यहां पहुंचे और करीब 20 मिनट तक यहां रुके। इसके उपरांत उन्होंने भिदूण ग्रामसभा में भाजपा नेता संतलाल निषाद के कोरोना से मौत होने पर उनके परिजनों से भी मुलाकात की।
सीएचसी बसखारी में पहुंचने पर डीएम सैमुअल पाल एन व अन्य प्रशासनिक अहलारों ने विधि मंत्री श्री पाठक का फूलों का गुल्दस्ता देकर से स्वागत किया। उधर, जिला पंचायत अध्यक्ष साधु वर्मा, टांडा विधायक संजू देवी, बसखारी ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह, जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, टांडा विस क्षेत्र के भाजपा संयोजक रुद्र प्रसाद उपाध्याय, पूर्व महामंत्री अमरनाथ सिंह, आईटी सेल प्रभारी वीरेंद्र वर्मा, स्वामीनाथ यादव, नामित सभासद महेंद्र जायसवाल, कु. रफत एजाज, जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्र, सभासद चंद्रेश निषाद, ओंकार गुप्त, एसएम शब्बू समेत अन्य भाजपा नेताओं ने विधि मंत्री का माल्यार्पण करके स्वागत किया।