अंबेडकरनगर। 03 नवंबर, 2023
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर प्रकाश पर्व “दीपावली” से अगहन मेला शुरू होने जा रहा है। यह मेला करीब 40 दिनों तक जारी रहेगा। इस मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में जायरीन/तीर्थयात्री सहभागिता करेंगे।
संयोग से इस बार दीपावली से प्रारंभ होने जा रहे अगहन मेले के दौरान ही दो दिवसीय नौचंदी मेला ( 17/18 नवंबर ) भी पड़ेगा। दो मेला एक साथ पड़ने से दरगाह परिसर में बड़ी तादात में जायरीनों की भीड़ जुटेगी। किछौछा दरगाह के इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ ने बताया कि अगहन मेले को लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं। साफ-सफाई समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं करायी जाएंगी। उन्होंने बताया कि अगहन मेले में गोंडा, बहराइच, बस्ती, गोरखपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़ समेत पूर्वाचंल के विभिन्न जनपदों के जायरीन मुख्य रूप से सहभागिता करेंगे। इसके अलाव कई प्रांतों-शहरों के जायरीन भी इस मेले में शामिल होते हैं।