अंबेडकरनगर। 16 अक्तूबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
नेशनल हाई-वे संख्या 233 ( लुंबंनी-दुद्धी वाया वाराणसी ) पर ग्राम डोड़ों के पास स्थित जिंदा शाह बाबा की दरगाह पर शायर कुमैल अहमद के संयोजकत्व में नात, मनकबत व कव्वाली का आयोजन किया गया। मजार मुबारक पर चादर चढ़ाने और हुई दुआ के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
महिला कव्वाल सना वारसी, पुरुष कव्वाल इरफान आजमगढ़ी, मुशीर कव्वाल व राजू कव्वाल बसखारी समेत अन्य कव्वालों ने सूफी संत जिंदा शाह बाबा की शान में कव्वाली पेश कर समा बांध दिया। खास बात यह है कि कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के बैठने के लिए अलग से खास व्यवस्था की गई थी। नात, मनकबत व कव्वाली को देखने व सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग आए हुए थे। कार्यक्रम में जैगम अली, लईक अहमद, पूर्व जिपं सदस्य राजमन भारती, प्रधान आसिफ खान, शाह आलम, मो. सगीर, गयासुद्दीन, वदूद खां, नसीब अली, मो. निजाम, सेराज अहमद, हकीमुद्दीन, सलाहुद्दीन उर्फ नाटे समेत अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।