अंबेडकरनगर। 20 जनवरी, 2022
जिलाधिकारी के निर्देश पर किछौछा नगर पंचायत प्रशासन ने आवारा/घुमंतू गोवंशों को पकड़ कर सुरक्षित रखने के लिए अभियान चलाना जारी रखा है। इसी क्रम में पिछले दो दिनों में नगर पंचायत प्रशासन ने 25 गोवंशों को पकड़ कर बसखारी ब्लाक के ग्राम उमरापुर मीनापुर स्थित स्थानीय गौशाला केंद्र को सुपुर्द किया है।
अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह की अगुआई में बुधवार व गुरुवार को चलाए गए धर पकड़ अभियान में 25 गोवंशों को पकड़ा गया। इन सभी गोवंशों को किछौछा नगर पंचायत के कैटल कैचर वाहन के जरिए उमरापुर मीनापुर के गोशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया। कड़ाके की ठंड में यह सभी गोवंश निकाय किछौछा के विभिन्न वार्डों में घूम टहल रहे थे। अधिशासी अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि उमरापुर मीनापुर के पहुंचाए गौशाला में अलाव व खाद्यान्न सामग्री की समुचित व्यवस्था है। ऐसे में निकाय क्षेत्र के घुमंतू गोवंशों के लिए यह गौशाला केंद्र ही सबसे सुरक्षित जगह है। किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में आवारा गोवंशों को पकड़ने व स्थानीय गौशाला केंद्र पर पहुंचाने के कार्य में सफाई नायक परमेश्वर दत्त पांडेय, राकेश प्रजापति, कई सहायक सफाई नायक व भारी संख्या में सफाई कर्मियों की टीम लगी रही।