हैदराबाद/मुंबई । 08 मार्च, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इस बार पूरे हर्षोल्लास के साथ होली नहीं मना पाए। होली न मना पाने के कारण उन्होंने निराशा जाहिर की है। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि पिछले वर्षों के तरह इस बार होली नहीं मना पा रहे हैं, जिसका उन्हें मलाल रहेगा।
कुछ दिन पहले फिल्म “प्रोजेक्ट” की शूटिंग के दौरान हैदराबाद में बॉलीबुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे। फिलहाल वे स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि होली के इस रंग से सराबोर उल्लास में वे शामिल नहीं हो पा रहे हैं। जिसके कारण वे निराश हैं।
खास बात यह है कि शूटिंग के दौरान चोट लगने के बाद हैदराबाद से मुंबई रवाना होते समय अमिताभ बच्चन ने बताया था कि हैदराबाद के एक अस्पताल में चिकित्सक ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इसी अस्पताल में अमिताभ बच्चन का सिटी स्कैन भी हुआ था। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा कि “मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं, ठीक होने में कुछ समय जरूर लगेगा, डॉक्टरों ने जो सलाह दिया है उसका वह पूरी तरह से ख्याल रखेंगे।