अंबेडकरनगर। 27 फरवरी, 2021
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर बसखारी पुलिस के तरफ से विभिन्न ग्राम पंचायतों में चैपाल लगाकर आम मतदाताओं की समस्याओं को सुनने और संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण करने का क्रम जारी है। इस दौरान पुलिस टीम के तरफ से होलिका दहन स्थल का भी मुआयना किया जा रहा है और इलाकाई जनता से शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील भी की जा रही है।
बसखारी थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने इसी क्रम में बसखारी ब्लॉक के ग्राम कुतुबपुर बरखेड़ा में चैपाल लगाकर इलाकाई लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर थानाध्यक्ष श्री पांडेय ने ग्रामीणों से अपील की है कि बीडीसी, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य पद के सभी दावेदार और प्रत्याशी शांतिपूर्ण माहौल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रतिभा या सहभागिता करें। उन्होंने असुविधा रहित माहौल चुनाव संपादित होने तथा कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन करने के लिए आम जनमानस से पुलिस-प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने वोटरों और ग्रामीणों का आह्वान करते हुए कहा कि इस चुनाव को हार-जीत के तौर पर कत्तई न देखें बल्कि ग्राम पंचायतों को विकास के संदर्भ में इसे जोड़कर देखें। हालांकि एसओ ने यह भी चेतावनी दी कि यदि मतदान के दौरान किसी ने कानून व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास किया तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष और नायब तहसीलदार राहुल सिंह ने मतदान केंद्र बेला परसा और कुतुबपुर का भी भ्रमण किया। इसके पूर्व थानाध्यक्ष ने जमऊपुर में चैपाल लगाकर ग्रामीणों को सुझाव देते हुए जागरुक किया।