अंबेडकरनगर। 03 अक्तूबर, 2021
उद्योग व्यापार मंडल बसखारी ने बसखारी बाजार और मुख्य मार्ग पर आए दिन लग रही जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए पहल की है। इस कवायद के तहत ही एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा है।
उद्योग व्यापार मंडल बसखारी के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता की अगुआई में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की है। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में यह अवगत कराया गया है कि बसखारी बाजार में स्थित टैक्सी स्टैंड में टैक्सी, मैजिक समेत अन्य वाहन नहीं खड़े होते। अलबत्ता बाजार की दुकानों के पास बेतरतीब ढंग से गाड़िया खड़ी कर दी जाती हैं। जिससे बसखारी चौक समेत पूरे बाजार में घंटों जाम की समस्या बनी रहती है। ज्ञापन में यह मांग की गई है कि निर्धारित टैक्सी स्टैंड पर ही सवारी गाड़ियों को खड़ी की जाए। व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने बताया कि जाम की समस्या दूर करने के लिए डीएम ने आश्वासन दिया है। डीएम से मिले प्रतिनिधिमंडल में गोपाल चन्द स्वर्णकार, रमेश रावत, सत्यनारायण मोदनवाल, लालमन यादव, धीरज समेत अन्य लोग शामिल रहे।