अंबेडकरनगर। 15 दिसंबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
किछौछा उपडाकघर के नव-निर्मित भवन का उद्दघाटन उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा व लखनऊ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष के द्वारा प्रवर अधीक्षक डाकघर अयोध्या मण्डल पीके सिंह की मौजूदगी में किया गया।
इस मौके पर उप्र के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री सिन्हा ने कहा कि किछौछा में डाकघर के भवन बनने से सेवाओं का विस्तार करते हुए और इसे बेहतर बनाया जाएगा। डाक विभाग पर आम जनता का अधिक भरोसा रहता है। जिससे विभिन्न योजनाओ को जन-जन तक निष्पक्ष रूप से सहजता से पहुचाया जाता है। डाकघर को बैंकिंग सेवा से भारत सरकार के द्वारा जोड़ दिया गया है। इससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, दिव्यांग पेशन, विधवा पेंशन समेत सरकार द्वारा सहायता राशि भी प्रदान होने लगा है । साथ ही श्री सिन्हा ने यह भी कहा कि मुख्य स्थानों, ग्रामीण क्षेत्र में डाकघर उपलब्ध होने के कारण भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनओं का लाभ प्राप्त करना आम जन के लिए अत्यधिक सुविधाजनक है।
पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने कहा कि बैंकों की तरह अब डाकघर भी ऑनलाइन सेवाओं को संचालित कर रहा है । इससे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा मिल रहे सब्सिडी, सहायता राशि, दिव्यांग, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि शहरी ग्रामीण डाकघरों के बचत खाता ग्राहकों को घर बैठे लाभ दिया जा रहा है । इसके साथ ही अभी तक विभिन्न बैंकों के खातों से डाकघर बचत खाते में आरटीजीएस की सुविधा उपलब्ध नहीं थी परंतु अब नेफ्ट सेवा के सक्रिय होने तथा डाकघर बचत बैंक खाते में आईएफएससी कोड आवंटित हो जाने के उपरांत डीबीटी सेवा शुरू हो गई है । इस दौरान चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री सिन्हा ने प्रथम ग्राहक का धन निकासी अपने हांथो से किया ।
प्रवर अधीक्षक डाकघर, पीके सिंह ने कहा कि 1967 से किछौछा डाकघर किराए के भवन में संचालित हो रहा था। आज इस डाकघर को नगर पंचायत द्वारा भूमि उपलब्ध कराए जाने के पश्चात ही डाकघर का भवन निर्माण हुआ है। कार्यक्रम का सं्चालन दीपक मौर्य ने किया। कार्यक्रम में निरीक्षक डाकघर अभिषेक सोनी, सभासद राजपति देवी, अधिशासी अभियंता आशीष अग्रवाल, सहायक अधीक्षक शारदेन्दु श्रीवास्तव, परिवाद निरीक्षक राजेश्वर दूबे, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, धीरेन्द्र दूबे, जय शंकर प्रसाद वर्मा, आरपी चौधरी, कमलेश कुमार, नूतन सिंह समेत सैकड़ों शाखा डाकपाल उपस्थित रहे।