अंबेडकरनगर। 22 मई, 2023
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के 15 और 16 नंबर वार्ड समेत दो वार्डों में सही तरीके से बिजली आपूर्ति न होने से जनता काफी हलकान और परेशान हैं। हर रोज रात में जर्जर विद्युत तारों के टूट कर नीचे गिरने और बिजली आपूर्ति ठप्प होने का सिलसिला जारी है। इस मामले में बिजली विभाग एक कदम आगे तो दो कदम पीछे चलता हुआ नजर आ रहा है। निकट भविष्य में बिजली की समस्या जल्द दूर होने की संभावना कम दिख रही है।
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 बसखारी मध्य व वार्ड नंबर 16 बसखारी पूर्वी की आबादी ( दोनों वार्ड ) लगभग तीन हजार से ऊपर है। इन दोनों वार्ड के लोगों को एक स्थानीय तालाब के किनारे लगे ट्रांसफार्मर से ही विद्युत सप्लाई होती है। इन दोनों वार्डों में पर्याप्त संख्या में विद्युत खंभे नहीं हैं। जिसके कारण कुछ स्थानों पर एक ही खंभे से सैकड़ों उपभोक्ता/लोगों के तार लगे हुए हैं। खास बात यह है कि स्व. अकील अशरफ उर्फ गुड्डू मियां के मकान के सामने स्थित बिजली के खंभे पर लगे जर्जर तारों से ही लोगों को सप्लाई मिल रही है। यहां पिछले लगातार पांच दिनों से रात में काफी पुराने व जर्जर तार टूट कर गिर रहे हैं। पूरी रात बिजली गुल रहती है। हैरान कर देने वाली बात यह भी है कि स्व. अकील अशरफ उर्फ गुड्डू मियां के मकान के निकट ही विद्युत विभाग का कई बंडल केबल तार करीब ढाई सालों से जमीन पर लावारिस पड़ा हुआ है। पुराने जर्जर तारों को हटा कर इन केबल वाले तारों को लगाया जाना है। लेकिन बिजली विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैए व लापारवाही से आज तक पुराने तारों को बदला नहीं जा सका है। जिसका खामियाजा दो वार्डों की जनता भोग रही है।
बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में बढ़ रही भारी नाराजगी :
हिन्दुस्तान ने जब बिजली की समस्या की जमीनी हकीकत की पड़ताल की, इलाकाई लोगों का दर्द छलक पड़ा। अधिकांश लोगों ने इस समस्या के लिए बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को ही जिम्मेदार ठहराया।
बजरंगी सोनी का कहना है कि जर्जर व काफी पुराने तारों को तुरंत बदला जाना चाहिए और वहां नए केबल के तारों को लगाया जाना चाहिए। तभी इलाकाई जनता की समस्या का निदान हो पाएगा। हनुमान गुप्ता ने सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ढाई वर्षों से केबिल के तार जमीन पर धूल फांक रहे हैं। खुद बिजली विभाग ही अपनी संपत्ति का रखरखाव व समुचित देखभाल नहीं कर पा रहा है। जो काफी चिंता का विषय है। एखलाख हुसैन का कहना है कि जब घर-घर मीटर लग चुके हैं तो संबंधित विभाग को जनता का ख्याल भी रखना चाहिए। सऊद सिद्दीकी बताते हैं कि हर रोज रात में तार टूट कर गिरा करते हैं और जब भी सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के जेई और संबंधित कर्मचारियों को रात में फोन किया जाता है तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ रहता है जिससे लोगों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, रविवार कई बार राय जानने के लिए हिन्दुस्तान ने स्टेशन मकोइया-बसखारी जेई मुन्ना लाल यादव के सरकारी व निजी मोबाइल पर फोन किया तो उनका दोनों मोबाइल बंद मिला।