अंबेडकरनगर। 09 अक्तूबर, 2023
बसखारी ब्लाक के डोड़ो गांव में बुधवार रात नौ बजे से इस्लाहे मोआशरा कॉन्फ्रेंस नामक विशेष जलसे शुरू हुआ। जलसे का समापन गुरुवार भोर में हुआ। ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां की सदारात में हुए जलसे का संचालन शायर किस्मत सिकंदरपुरी ने किया।
जलसे में जेरे कयादत के रूप में पूर्व सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के पुत्र सै. मोहामिद अशरफ उर्फ शारिक मियां ने सहभागिता की। मुख्य वक्ता के रूप में मौलाना शमसुद्दीन मकरना राजस्थान ने जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि “ मौत से मत डरो, मौत अगर लिखी हुई है तो वह हर हाल में आएगी। चाहे इंसान कहीं भी छिपा रहे। इंसान को चाहिए कि वह खुदा/ईश्वर से डरे और गुनाह के काम ( पापकर्म ) न करे और नेकी ( अच्छाई ) के रास्ते पर चले। मुफ्ती मंजूर अहमद खान अमेठी और सै. नूर मियां अशरफी जिलानी जोधपुर राजस्थान समेत अन्य वक्ताओं ने भी विशेष जलसे को खिताब किया। वहीं मशहूर नातखां सद्दाम राही बस्तवी, मंजर रजा प. बंगाल, अजहर प्रतापगढ़ी, जावेद गौहर, मिनहाजपुरी प.बंगाल समेत अन्य नातखां व शायरों ने अपनी चिरपरिचित अंदाज में नबी की शान में नातिया कलाम व वली की शान में मनकबत पेश कर खूब वाहवाहियां लूटीं। जलसा समेत विविध कार्यक्रमों के आयोजन में खलीलुर्रमान, प्रधान मो. आसिफ खान, शायर कुमैल अहमद, अताउल्लाह, मौलाना जलालुद्दीन मिस्बाही, वदूद, सगीर, इब्राहिम, मौलाना असगर अली समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।