अंबेडकरनगर। 13 अप्रैल, 2021
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मंगलवार दोपहर में इंटरनेशनल फेम की किछौछा दरगाह का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आने वाले जायरीनों/दर्शनार्थियों को कोविड-19 के खतरों से बचाने और उन्हें सुरक्षित रखने के क्रम में आवश्यक गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने के साथ ही एहतियात के तौर पर जरूरी कदम उठाने पर बल दिया।
एसपी आलोक प्रियदर्शी दोपहर करीब 1 बजे किछौछा दरगाह पर पहुंचे। एसपी श्री प्रियदर्शी के साथ एसडीएम टांडा अभिषेक कुमार पाठक, एसओ बसखारी श्रीनिवास पांडेय, किछौछा पुलिस चैकी इंचार्ज चंद्रभान यादव भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने दरगाह शरीफ के प्रवेश द्वार, आस्ताना, पवित्र तालाब नीर शरीफ को भी देखा। उन्होंने बसखारी पुलिस को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि किछौछा दरगाह के गेस्ट हाउसों पर कोविड-19 से बचने के लिए मास्क व सैनिटाइजर के सुझाव व जागरूकता वाले बैनर, होर्डिंग भी दिखनी चाहिए। गेस्ट हाउस संचालकों को उप्र राज्य सरकार व केंद्र सरकार की कोरोना संबंधी गाइडलाइनों को कड़ाई से पालन करना होगा। इस मौके पर एसडीएम टांडा अभिषेक कुमार पाठक ने बिना मास्क लगाए दरगाह के कुछ दुकानदारों का चालान भी काटा और मास्क लगाने के लिए नसीहत भी दी। एसपी के दौरे के समय ईओ किछौछा राजमणि वर्मा, जेई आरबी लाल सोनी, तंजीम खुद्दाम-ए-आस्ताना के चेयरपर्सन मौलाना कासिम, पत्रकार नौशाद खां व अकरम वसीम समेत अन्य लोग फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मौजूद रहे।