अंबेडकरनगर। 02 अगस्त, 2023
किछौछा दरगाह शरीफ में परदेश से आने वाले जायरीनों को हाजिरी कराने को लेकर तो कभी नजराने की रकम के मामले को लेकर आए दिन मारपीट हो रही है। जिसके नतीजतन बसखारी थाने में मुदकमा दर्ज होने का सिलसिला भी जारी है।
इसी क्रम में किछौछा दरगाह शरीफ में दो पक्षों में मारपीट हो गई। वहां मारपीट होने से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति का सीएचसी बसखारी में मेडिकल कराया गया। पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने दो नामजद व दो अज्ञात समेत चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने, गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है।
बताया जाता है कि साहिल पुत्र शफीक निवासी दरगाह रसूलपुर और शाहिद पुत्र मकसूद निवासी किछौछा खादिमटोला के बीच मारपीट की घटना हुई थी। मारपीट में साहिल के नाक में गंभीर चोट लगने से खून निकलने लगा। बसखारी पुलिस ने घायल साहिल का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराया। मारपीट के बाद दोनों पक्षों के तरफ से सुलह-समझौते का प्रयास जारी था। लेकिन वह विफल हो गया। अंत में साहिल की तहरीर पर पुलिस ने कासिफ पुत्र गुलाम शाहिद व गुलाम शाहिद पुत्र मकसूद समेत दो नामजद व दो अज्ञात समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार को दोनों नामजद आरोपियों का शांति भंग की धारा में चालान करके उपजिला मजिस्ट्रेट टांडा की अदालत में पेश किया गया है।