अंबेडकरनगर। 23 अक्तूबर, 2022
एक लंबे अरसे से सपा में रहे शायर कुमैल अहमद ने साइकिल छोड़ कर कमल का दामन थाम लिया है। भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव के निर्देश पर और अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी लुकमान की अनुशंसा व अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री अखलाक अहमद सिद्दीकी के प्रस्ताव पर बसखारी ब्लॉक के डोड़ों गांव निवासी कुमैल अहमद को अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
खास बात यह है कि पूर्व में शायर कुमैल अहमद टांडा विस समेत जिला स्तरीय सपा के राजनैतिक कार्यक्रमों व जनसभाओं में मुलायम सिंह यादव व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की शान में अक्सर कसीदे व शायरी पेश करते रहे हैं। जिसके कारण वे खूब चर्चा में भी रहे। भाजपा समर्थक मंच के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कुमैल अहमद को भाजपा जिला प्रतिनिधि रुद्र प्रसाद उपाध्याय, किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र के भाजपा नेता ओंकार गुप्त, हकीम इरफान आजमी, शहंशाह, तपन कुमार वैद्य, गणेश कुमार कनौजिया समेत अन्य लोगों ने उन्हें मुबारकबाद दी है।