अंबेडकरनगर । 15 मार्च, 2021
पवित्र पुस्तक कुरआन के कुछ अंश को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने के खिलाफ वसीम रिजवी के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों में काफी नाराजगी व गुस्से का माहौल में है। इसी क्रम में शनिवार रात में बसखारी के इमाम बारगाह में सै. जावेद अशरफ की अध्यक्षता में एक आपात बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए सै. खलीक अशरफ ने कहा कि यूपी में करोड़ों की वक्फ संपत्तिों का लुटेरा है वसीम रिजवी। अपने खिलाफ कथित जांच से बचने व लोगों का ध्यान बांटने की कवायद के मद्देनजर एक संगठन के उकसावे में आकर ही वसीम घिनौना खेल खेल रहा है। यह काफी चिंताजनक कृत्य है। अध्यक्षता कर रहे सैै. जावेद अशरफ ने कहा कि देश की गंगा-जमुनी संस्कृति को खराब करने व राष्ट्रीय एकता को कमजोर करने का वह काम कर रहा है। शीर्ष अदालत को चाहिए कि उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुुस्तफा छोटे बाबू, अरशद मियां, मौलाना जहीर हसन, ताजियादार इनाम हुसैन, जुल्फिकार हुसैन समेत अन्य लोगों ने भी बैठक को संबोधित किया। आपात बैठक में सै. मिनहाज अशरफ, सभासद जहीन अब्बास, लतीफ अंसारी, एखलाख हुसैन आफताब हुसैन, अजीज खां समेत अन्य लोग मौजूद रहे।