अंबेडकरनगर। 14 मार्च, 2021
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह की पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू के पिता सै. फखरुद्दीन अशरफ उर्फ बाबू मियां को खेराजे अकीदत ( श्रद्धांजलि ) पेश करने के लिए रविवार को बसखारी में उनकी शान में चेहल्लुम व कुल/फातिहा कार्यक्रम आयोजित हुआ। सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ अशरफ अशरफीउल जिलानी की अध्यक्षता व नुरूज्जमा बरकाती के संचालन में यह कार्यक्रम हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात वक्ता मौलाना हाशमी मियां किछौछवी ने जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि गैर नबी को कत्तई नबी न कहा जाए, वरना शरीअत में इसकी पकड़ होगी। नबी को ही नबी कहा जाए। हाशमी मियां ने अपने संबोधन में नबी के नकशे कदम पर चलकर इस्लाम धर्म के सिद्धांतों के अनुसार जिंदगी गुजारने की लोगों से अपील की। अबुल हसन मोहम्मद अशरफ, हसन असकरी फाजिले बगदाद समेत अन्य वक्ताओं ने जलसे को संबोधित किया। इस मौके पर कई नातखांओं ने खास शैली में नबी की शान में नातिया कलाम पेश कर खूब वाहवाहियां लूटीं। कार्यक्रम में एडवोकेट मसूदुलहसन, खलीक अशरफ, जावेद अशरफ, आले मुस्तफा छोटे बाबू, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, सुल्तान अशरफ, सै. शादाब हैदर, शोएब अशरफ, सै. आरफ, सै. नजमुद्दीन अशरफ, सपा जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी, जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, कसीम अशरफ, लल्लू खादिम, शारिक मियां, मिनहाज, आरिफ मियां, सभासद दस्तगीर अहमद, जहीन अब्बास व फरहान खां, फैजान खां, मो. आसिफ समेत अन्य लोग शामिल रहे।