अंबेडकरनगर। 24 सितंबर, 2023
इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर के जन्म दिवस बारह रबीउल अव्वल के मद्देनजर बसखारी थाने में सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता और तहसीलदार टांडा विनय कुमार बरनवाल के संचालन में पीस कमेटी की बैठक हुई।
बैठक के दौरान मरकजी अशरफिया सीरत कमेटी बसखारी के खलीक अशरफ ने यह अवगत कराया कि कई अंजुमनों के सामूहिक पहल पर बारह रबीउल अव्वल का जुलूस बसखारी कस्बे से प्रातः 10ः00 बजे पूर्व सज्जादानशीन सैयद फखरुद्दीन अशरफ के आवास से निकलेगा। विभिन्न मार्गो से होते हुए जुलूस का समापन शाम करीब 5ः00 बजे होगा। खलीक अशरफ ने यह भी अवगत कराया की जुलूस के दौरान डीजे का इस्तेमाल नहीं होगा बल्कि कम आवाज में लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जाएगा उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि बसखारी बाजार समेत मुख्य मार्गों पर जुलूस के दौरान सीसीटीवी या ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाए तो बेहतर होगा। सै. खलीक अशरफ ने पीस कमेटी की बैठक के दौरान गंगा जमुनी तहजीब और कौमी एकता को मजबूत बनाने के लिए बल दिया। सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्रा ने किछौछा नगर पंचायत के अध्यक्ष ओमकार गुप्त से पूरी तरह से यह उम्मीद जताई है कि इस पर्व के दौरान किछौछा नगर पंचायत के तरफ से साफ-सफाई से लेकर सारी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी रहेंगी। इस पर नगर पंचायत किछौछा के अध्यक्ष ओंकार गुप्त ने भरोसा दिलाया की व्यवस्थाएं शत प्रतिशत रहेंगी। फैजान खां ने किछौछा दरगाह से निकलने वाले जुलूस के बारे में जानकारी दी। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने संभ्रांत लोगों से कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने के लिए अपील की। पीस कमेटी की बैठक में सै. फैजान अहमद चांद, सर्वजीत जायसवाल, कुमैल अहमद, दस्तगीर अहमद, महेंद्र यादव, संतोष कसौधन, गोपाल स्वर्णकार, याहिया अशरफ, रामकुमार गुप्त, मौलाना जलालुद्दीन, महंत रामनयन दास, कुमार वीरेंद्र, फहद अशरफ, कितमीर अशरफ, महंत गिरी, शाह आलम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।